×

Asia cup 2025: India vs Pakistan मैंच के दौरान यह सर्च कर रहे थे पाकिस्तान में लोग

Highlight

https://postliveindia.com/asia-cup-2025-india-vs-pakistan-google-search-suryakumar-yadav/

Asia cup 2025: India vs Pakistan मैंच के दौरान यह सर्च कर रहे थे पाकिस्तान में लोग

Asia cup 2025 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान में जीत का ताज एक बार फिर भारत के सर पर सजा। इस मैच को लेकर इस बार भारत में दो पक्ष बने। एक पक्ष मैंच के बॉयकॉट का था तो दूसरा पक्ष मैंच के आयोजित होने का था। पर इन सब बातों में ना पड़ते हुये खास बात पर आते हैं।

भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और एक बार फिर पाकिस्तान में टीवी टूटने की प्रक्रिया को शुरु करने का Green Signal दे दिया। सूर्य कुमार यादव और टीम ने ने मैच के शुरु होने से लेकर मैच के खत्म होने तक पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने वाला Attitude काफी सुर्खियां बटोर ले गया।

Asia cup 2025: India vs Pakistan मैंच के दौरान यह सर्च कर रहे थे पाकिस्तान में लोग

और मैच के सैरेमनी में सर्य कुमार यादव ने पहलगाम पीड़ितो और देश की सेना का भी जिक्र किया जिसने इस बात को साबित किया कि हम भारतीय अपनी सेना और पहलगाम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।

मैंच के दौरान यह सर्च कर रहे थे पाकिस्तान में लोग

अब वह बात जिसने सुर्खिया बटोरी हुई हैं। पाकिस्तान में रात 8 बजे लेकर 12 बजे तक सबसे ज्यादा गूगल सर्च क्या किया जा रहा था?

दरअसल पाकिस्तान में काफी कुछ सर्च किया जा रहा था पर एक जानकारी को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा था और वो जानकारी यह हैं….

1- सर्य कुमार यादव ने T20 में कब सेंचुरी लगाई थी?

2- सुर्य कुमार यादव ने T20 में कितनी सेंचुरी लगाई हैं?

3- सुर्य कुमार यादव की पत्नी का नाम क्या है?

4- सूर्य कुमार यादव की पत्नी की उम्र कितनी है?

दरअसल पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद थी कि इस एशिया कप में भारत की टीम में ना विराट कोहली हैं और ना ही रोहित शर्मा और सुर्य कुमार यादव का बल्ला तो पाकिस्तान के खिलाफ चला ही नहीं है, तो इस बार जीत तो पाकिस्तान की ही होगी।

पर ऐसा हो ना सका और सर्य कुमार यादव और उनकी टीम ने पहले गेंदबाजी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी तहस नहस कर दी फिर बल्लेबाजी में भारत ने पाकिस्तान की गेंदबाजी के नट बोल्ट ढीले कर दिये। विजयी 6 का शॉट कप्तान सर्य कुमार ने ही मारा जिससे पूरे पाकिस्तान में सर्य कुमार यादव को सर्च करने का फीवर लगा गया।

Read This Post:Lenovo ThinkBook VertiFlex: भविष्य का अनोखा लैपटॉप, पोर्ट्रेट मोड में काम करने का नया तरीका

Post Comment

You May Have Missed