Most wickets in Tests: इन गेंदबाजों ने विकेट लिये नहीं, खाये हैं

Pradeep

Updated on:

most wickets in test

असल मायने में क्रिकेट, Test में पता चलता है। 5 दिन तक इस खेल की उठा-पटक चलती रहती है। और अंत में जाकर एक रिजल्ट मिलता है। कभी टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजों के नाम रहता है, तो कभी गेंदबाजों के नाम। इस पोस्ट में गेंदबाजों के करियर के Most wickets in Tests की बात होगी।

वैसे जब से T20 Format आया है तब से टेस्ट क्रिकेट 2 से 3 दिन ही चल पा रहा है। गिनती के मैंच ही है जो पूरे 5 दिन तक चल रहे हैं। Test Cricket को रोचक बनाने के लिये ICC ने Test Championship के आयोजन की शुरुआत साल 2019 में की। हर 2 साल में होने वाली इस टेस्ट चेम्पियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट में नई उमंग जगा दी है।

Test Cricket में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की असल परीक्षा होती है। मानसिक और शारीरिक तौर पर खिलाड़ियों की मजबूती इसी क्रिकेट से पता चलती है। कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बनाये, तो कुछ गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कई विकेट गिराने के रिकार्ड अपने नाम कर लिये।

Most wickets in Tests – विकेट गिराने के एक्सपर्ट

टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले ये गेंदबाज विकेट गिराने के एक्पर्ट ही कहे जायेगे क्योंकि हर international pitch पर इन्होने विकेट लिये हैं। Most wickets in Tests का तमगा इन गेंदबाजों को ऐसे ही नहीं मिला है।

इस शानदार उपलब्धि के पीछे बहुत मेहनत है, तब जाकर ये गेंदबाज क्रिकेट नेशन के कई धुरंधर बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर आउट कर पूरी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले अधिकतर गेंदबाज अब संन्यास ले चुके हैं सिर्फ तीन ही गेंदबाज हैं (रविचन्द्र अश्विन, नाथन लियोन और जेम्स ऐडरसन)जो टेस्ट मैंच खेल रहे हैं और इनमें से एक गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी आखिरी टेस्ट West Indies के खिलाफ खेल रहे हैं। मतलब साफ है कि निकट भविष्य में इन खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई और गेंदबाज नहीं आने वाला है।

इस गेंदबाजों की लिस्ट में आपका भी कोई ना कोई पंसदीदा गेंदबाज भी होगा यह भी निश्चित है। क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों में एक वर्ग गेंदबाजों से भी Impress रहता है।

1- Muttiah Murlidharan (Sri Lanka)

श्रीलंका क्रिकेट का यह शानदार स्पिनर गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजी में खलबली मचा देता था। इस गेंदबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे अधिक विकेट लिये हैं। अपने टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1992 में किया और आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ साल 2010 में खेला।

133 टेस्ट मैंचों की 230 पारियों में मुरलीधरन ने 800 विकेट अपने नाम किये। 9 विकेट 51 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 45 बार 4 विकेट और 67 बार 5 विकेट लेने का कारनाम यह गेंदबाज कर चुका है।

2- Shane Warne (Australia)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपना खास योगदान देने वाला यह खिलाड़ी अब इस दुनिया में नहीं है , दो साल पहले ह्दयघात से इस खिलाड़ी की मृत्यु हो गई। शेन वार्न एक स्पिनर थे और विपक्षी टीम के विकेट चटकाने में कई तरह की तिकड़म लगाते रहते थे।

शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 1992 में भारत के खिलाफ किया था। अपना आखिरी टेस्ट साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 145 टेस्ट मैंचों की 273 पारियों में 708 विकेट अपने नाम किये। 8 विकेट 78 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 48 बार 4 विकेट और 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा यह गेंदबाज कर चुका है।

3- James Anderson (England)

जेम्स ऐडसन इस समय अपना आखिरी टेस्ट खेल वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2003 में जिम्बाबे के खिलाफ खेला था।

यह तेज गेंदबाज 188 मैंचों 350 पारियों में 704 विकेट अपने नाम कर चुका है। 7 विकेट 42 रन जेम्स ऐंडरसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 33 बार 4 विकेट और 32 बार 5 विकेट का कारनामा यह गेंदबाज कर चुका है।

4- Anil Kumble (India)

स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू किया था और साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

अनिल कुम्बले ने 132 टेस्ट मैंचों की 236 पारियों में 619 विकेट लिये। 10 विकेट 74 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 31 बार 4 विकेट और 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा यह गेंदबाज कर चुका है।

5- Sturat Broad (England)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्ट्रुअट ब्रॉड ने अपना पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 में खेला था और अपना आखिरी टेस्ट मैंच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला था।

इस तेज गेंदबाज ने 167 टेस्ट मैंचों की 309 पारियों में 604 विकेट लिये हैं। 8 विकेट 15 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह गेंदबाज 28 बार 4 विकेट 20 बार 5 विकेट ले चुका है।

6- Glenn McGrath (Australia)

मध्यम गति के इस गेंदबाज की घातक गेंद का तोड़ किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता था, टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज का डेब्यू साल 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। और अपना आखिरी टेस्ट मैंच साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

124 टेस्ट मैंचों की 243 पारियों में इस गेंदबाज के नाम 563 विकेट हैं। 8 विकेट 24 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह गेंदबाज 28 बार 4 विकेट और 29 बार 5 विकेट अपने नाम कर चुका है।

7- Nathan Lyon (Australia)

नाथन लियोन एक स्पिनर हैं इन्होने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरआत साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। और अभी यह खिलाड़ी एक्टिव है। टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाने के लिये अपने प्रदर्शन में निखार ला रहा है।

नाथन लियोन ने 129 टेस्ट मैंचों की 242 पारियों में 530 विकेट अपने नाम किये हैं। 8 विकेट 50 रन इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह स्पिनर 24 बार 4 विकेट और 24 बार 5 विकेट अपने नाम कर चुका है।

8- Courthy Walsh (West Indies)

वेस्ट इंडीज के इस तेज गेंदबाज ने साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। और अपना आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में खेला था।

इस तेज गेंदबाज ने 132 टेस्ट मैंचों की 242 पारियों में 519 विकेट अपने नाम किये। 7 विकेट 37 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 32 बार 4 विकेट और 22 बार 5 विकेट यह गेंदबाज अपने नाम कर चुका है।

9- Ravichandran Ashwin (India)

रविचन्द्नन अश्विन भारत के लिये अभी एक्टिव प्लेयर हैं और आगामी टेस्ट चैम्पिनशिप में भारत को पहुंचाने के लिये अपने प्रदर्शन में निखार ला रहे हैं। अपनी स्पिन गेदबाजी में प्रयोग करने वाले इस गेंदबाज का टेस्ट क्रिकेट मे आगाज साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुआ था।

अश्विन ने 100 टेस्ट मैंचों की 189 पारियों में 519 विकेट अपने नाम किये हैं। 7 विकेट 59 रन इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विन 25 बार 4 विकेट और 36 बार 5 विकट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

10- Dale Steyn (South Africa)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेयल स्टेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और अपना आखिरी टेस्ट मैंच श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में खेला था।

इस तेज गेंदबाज ने 93 टेस्ट मैंचों की 171 पारियों में 439 विकेट अपने नाम किये। 7 विकेट 51 रन इस तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। Dale Steyn 27 बार 4 विकेट और 26 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

Read This Story: बल्लेबाज जो T20 international में कभी शून्य पर आउट नहीं हुये

Leave a comment