“No ducks in career in T20Is’ यह सुनकर अचम्भा जरुर हुआ होगा कि आखिर कौन से ये बल्लेबाज हैं जो कि क्रिकेट के इस ताबड़तोड़ फार्मेट में शून्य पर आउट होने से बच गये।
T20 International में बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को शॉट मारने के लिये ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है और लगभग हर गेंद पर तेज बल्ला चलाना पड़ता है। और इसी कारण से खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाता है।
अपने फेवरेट खिलाड़ी का शून्य पर आउट हो जाना कितना बुरा फील देता है यह तो बयां किया नहीं जा सकता पर ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो इस फार्मेट में शून्य पर कभी भी आउट नहीं हुये हैं। इसमें कुछ खिलाड़ी अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं, तो कुछ ने सन्यास ले लिया है।
ये बल्लेबाज शून्य पर कभी आउट नहीं हुये
कभी कभी क्रिकेट में ऐसे मौके भी आ जाते हैं कि हर गेंद पर 6 हो जाता है। कभी 3 विकेट लगातार, तो कभी 4 विकेट लगातार ,तो कभी 5 विकेट लगातार मिल जाते हैं। कभी आसान सा कैंच छूट जाता है जो कभी मुश्किल कैच भी लपक लिया जाता है। ऐसा ही कुछ खिलाड़ी हैं जो अपने T20 Internationals में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुये और इनमें से कुछ ने इसी रिकार्ड को कायम रखते हुये क्रिकेट से सन्यास ले लिया तो कुछ अभी भी खेल रहे हैं।
1- MP O’Dowd (Netherlands)
नीदरलैंड की टीम का यह ओपनर बल्लेबाज T20Is के अपने क्रिकेट करियर में अभी तक शून्य पर आउट नहीं हुआ है। यह 31 वर्षीय बल्लेबाज अभी भी नीदरलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है और अपने क्रिकेट करियर में नये मुकाम बना रहा है। यह बल्लेबाज ने 70 T20Is मैंचों की 68 पारियों में बल्लेबाजी की है। 1853 रन 29.41 के औसत से और 120.40 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं । 133* रन इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
2- Marlon Samuels (West Indies)
43 वर्षीय यह बल्लेबाज वेस्ट इंडीज क्रिकेट में टॉप आर्डर में बल्लेबाजी किया करता था। साल 2018 में अपना आखिरी T20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। यह बल्लेबाज भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ। 67 मैंचों की 65 पारियों में बल्लेबाजी करते हुये 29.29 के औसत से 1611 रन बनाये। 116.23 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाये गये। इस बल्लेबाज का 89* रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
3- Dinesh Chandimal (Sri Lanka)
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल 34 साल के हो गये हैं। इन्होने T20Is से सन्यास नहीं लिया है लेकिन पिछले 2 सालों से वह T20 टीम में जगह नहीं बना सके हैं । उन्होने अपना last T20 मैंच भारत के खिलाफ फरवरी 2022 में खेला था। यह बल्लेबाज भी इस फार्मेट में शून्य पर आउट नहीं हुआ है। इस बल्लेबाज ने 68 मैंचों की 61 पारियों में 19.66 के औसत और 103.60 के स्ट्राइक रेट से 1062 रन बनाये हैं। 66* रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
4- Dipendra Singh Airee (Nepal)
24 वर्षीय यह बल्लेबाज नेपाल क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर की दीवार है। यह बल्लेबाज भी अभी तक के अपने T20Is के करियर में शून्य पर आउट नहीं हुआ है। अभी तो इस बल्लेबाज का बहुत क्रिकेट करियर है , यह रिकार्ड कब तक कायम रख पाता है यह बल्लेबाज यह तो समय ही बतायेगा। दीपेन्द्र सिंह अएरी ने 67 मैंचों की 59 पारियों में 36.84 के औसत और 143.42 के स्ट्राइक रेट से 1658 रन बनाये हैं। 110* रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
5- Faf du Plessis (South Africa)
दक्षिण अफ्रीका के मिडिल आर्डर क्रम की रीढ रहा यह बल्लेबाज 40 साल का हो चुका है। इन्होने T20Is से सन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन इस T20 WC में वह टीम में जगह नहीं बना सके थे। इन्होने अपना आखिरी T20 international मैंच दिसम्बर 2020 में इंगलैंड के खिलाफ खेला था। यह खिलाड़ी भी इस फार्मेट में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ है। इस बल्लेबाज ने 50 मैंचों की 50 पारियों में 35.53 के औसत और 134.38 के स्ट्राइक रेट से 1528 रन बनाये हैं। 119 रन इस बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
Next time they will definitely score Zero