Champions Trophy 2025 के शुरु होने के तीन दिन बाद ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। फिर भी कुछ दिलवाले मतवाले पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का बस एक ही सवाल है – “भाई, किसी भी तरह फाइनल खेलने का मौका मिल जाये?”
मुक़द्दर का सिकंदर या “कैसे भी करके” का चैम्पियन
हर बार की तरह, इस बार भी उम्मीदों का पहाड़ खड़ा हो चुका है, फिर भी दो लगातार हार ने इस टीम के कुछ प्रेमियो में अभी भी उम्मीद लगा रखी है, और क्रिकेट प्रेमियों को लग रहा है कि इस बार तो टीम बिना किसी ड्रामे के फाइनल खेल ही लेगी क्योंकि हम होस्ट नेशन हैं। लेकिन… हम पाकिस्तान क्रिकेट को जानते हैं। ड्रामा ना हो तो मज़ा कैसे आएगा?

आइए देखते हैं, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कैसे खेल सकता है? (हंसी रोकना मुश्किल होगा)
1. बारिश का “विशेष सहयोग”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बारिश की दोस्ती दुनिया की सबसे मजबूत रिलेशनशिप में है। अगर पाकिस्तान किसी मैच में हारने वाला हो, तो बारिश तुरंत ‘मुसीबत में दोस्त’ बनने आ जाती है। और फिर DLS मेथड अपना जादू दिखाता है और पाकिस्तान ‘भगवान की कृपा’ से अगले राउंड में पहुँच जाता है।
पर पाकिस्तान के दोनों में बारिश ना हो सकी। लेकिन यदि अब बारिश हर मैच में होती रहे और एक मैच पाकिस्तान किसी तरह जीत जाए, तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का और दूसरी टीम के होटल में बाढ़ का पानी घुस जाये जिसकी वजह से उनकों रैस्क्यू करके उनके देश बापस भेज जिया जाये तो पाकिस्तान बिना फाइनल खेले ही यह ट्राफी अपने नाम कर लेगा।
2. “बाबर द किंग अकेला ही काफी है”
बाबर आज़म हमारे आधुनिक युग के अलादीन हैं – बस बल्ला घुमाते हैं और जादू हो जाता है। अगर पाकिस्तान को किसी तरह से फाइनल खेलना है, तो बाबा बाबर को एक मैच में तीन सेंचुरी मारनी पड़ेगी जोकि वह कर सकते हैं क्योंकि किंग हर मसला हल कर लेता है।

यदि मैंच में बाकी बैटर्स अगर “बाहर दाबत खाने चले भी जाये”, तब भी बाबर और रिजवान मिलकर अकेले 340-550 बनाकर मैच निकाल सकते हैं। सेमीफाइनल में बाबर + रिज़वान का ‘पकिस्तान सुपरहीरो यूनिवर्स’ एक्टिवेट होगा जो विपक्षी टीम के चील कौआ उड़ा कर रख देगा।
3. “किसी को निभाना पड़ेगा अनसंग हीरो किरदार”
याद है 2017…. जब सरफराज भाई ने “बॉयज़ प्लेयड वेल” वाला जादू चलाया था और भारत को फाइनल में हराकर चैम्पियन्स ट्राफी जीती थी। ठीक ऐसा ही कुछ कारनामा पाकिस्तान में किसी ऐसे खिलाड़ी को निभाना पड़ेगा जिस पर किसी की नजर ना पड़ी हो। अगर पाकिस्तान को फाइनल खेलना है, तो किसी “अनसंग हीरो” को जागना ही पड़ेगा
फिर चाहे वो अबरार अहमद हो, खुशदिल शाह हो, या फिर नसीम शाह …..अनसंग वाला किरदार आने के बाद पाकिस्तान से चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल को नहीं छीन सकता।
अब यही कुछ ट्रिक्स हैं जिससे पाकिस्तान चैम्पियन्स ट्राफी 2025 के फाइनल को खेल भी सकता है और जीत भी सकता है बाकि आपको क्या लगता है कमेंट करके बता सकते हैं।
Read This Story: BCCI की दौलत और उसकी ताकत: जानिए कितना अमीर है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड