OMG.. तो इतने करोड़ Internet User हो गये भारत में

रिकार्ड इंटरनेट यूजर्स का TRAI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट यूजर्स ने रिकार्ड बना दिया है।

100 करोड़ इंटरनेट यूजर

TRAI ने जून मे अपनी रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया था कि भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 100 करोड़ को पार गई है।

जून तक यह थी संख्या

TRAI के मुताबिक भारत में जून तक इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्या 100.28 करोड़ थी।

जहां शहरों में 57 करोड़94 लाख इंटरनेट यूजर्स हैं, तो वहीं गांवों में इनकी संख्या 42 करोड़ 33 लाख है।

मार्च 2025 से जून 2025 तक Landline Phone ने भी  28.20% की बढ़ोतरी हुई है।