champions trophy winner: भारत के सर सजा ताज़

Pradeep

champions trophy winner: भारत के सर सजा ताज़

भारत champions trophy winner बन गया है , लगभग12 साल बाद फिर से चैम्पियन। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चैम्पियन्स ट्राफी के फाइनल में हराया था और साल 2025 का चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया। और यह भी खास बात रही कि लगातार 15 बार रोहित शर्मा टॉस हारे , यह भी एक रिकार्ड बन गया है।

भारत की बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

दुबई इनटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की स्पिन ट्रेक और स्लो पिच ने बल्लेबाजों की अच्छी परीक्षा ली। पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के रनों की रफ्तार रोकी फिर न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने शुभमन गिल को 31 रन, विराट कोहली को 0 रन और रोहित शर्मा को 76 रन पर आउट करके भारतीय टीम और भारतीय दर्शकों को चिंता में डाल दिया था।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्सर पटेल ने सम्भल कर खेलते हुये टीम का स्कोर 183 रन पर पहुंचाया । मिचैल सैंटनर ने श्रेयस अय्यर को 48 रन पर आउट किया। श्रेयस का विकेट गिरते ही एक बार फिर भारत को मुश्किल में डाल दिया।

मैंच में न्यूजीलैंड बहुत तगड़ी टक्कर दे रही थी। पर भारत की लम्बी बल्लेबाजी की लिस्ट ने टीम को बैकपुट पर आने नहीं दिया। अक्सर पटेल 29 रन पर आउट हुये। हार्दिक पांडया और के एल राहुल ने सम्भल कर खेलते हुये टीम को जीत की दहलीज पर ले आये तभी पांडया ने 18 रन पर अपना विकेट गवां दिया। फिर रविन्द्र जडेजा और के एल राहुल ने टीम को जीत दिला दी।

सैटनर और ब्रैसबेल ने 2-2 विकेट लिये । रचिन रविन्द्रन ने 1 विकेट अपने नाम किया। भारत यह मैंच 4 विकेट से जीत कर चैम्पियन्स ट्राफी अपने नाम कर गया।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और भारत की गेंदबाजी

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । अपने कप्तान के फैसले को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविन्द्रन और विल यंग ने सही साबित किया और 7.5 ओवर में पहले विकेट के लिये 57 रन जोड़े। विल यंग को वरुण चक्रवती ने 15 रन के स्कोर पर LBW किया।

इसके बाद रचिन रविन्द्रन के कुलदीप यादव ने 37 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कुलदीप ने अपने अगले ही ओवर में विलियमसन को कैच आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम 13 वे ओवर में 75 रन पर 3 विकेट गवां चुकी थी।

टॉम लेथम और डैरिन मिचेल सम्भल कर खेलते हुये टीम का स्कोर 108 पर लेकर पहुंचे फिर जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाकर लैथम को पवेलियन की राह दिखा दी।

मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 57 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 165 रन पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को 34 रन पर बोल्ड किया।

इसके बाद डैरिल मिचेल और ब्रैसबेल ने 46 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 211 रन पर पहुंचाया। मिचेल ने 63 रन की पारी खेली, शामी उनको पवेलियन भेजा।

ब्रैसबेल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुये टीम के सकोर को 251 रन तक पहुंचाया। ब्रैसबैल ने 40 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत की गेंदबाजी में वरुण को कुलदीप ने 2-2 विकेट लिये वहीं शामी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

Read This Story: South Cinema Top 5 बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में जो आपके होश उड़ा देंगी

Leave a comment