×

Don Bradman Cap Auction: डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक कैप ₹2.9 करोड़ में नीलाम, जानिए पूरी कहानी

Highlight

Don Bradman Cap Auction: डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक कैप ₹2.9 करोड़ में नीलाम, जानिए पूरी कहानी

Don Bradman Cap Auction: डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक कैप ₹2.9 करोड़ में नीलाम, जानिए पूरी कहानी

क्रिकेट जगत से जुड़ी एक ऐतिहासिक खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ सर Don Bradman की मशहूर “बैगी ग्रीन” कैप ₹2.9 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुई है। यह वही कैप है, जिसे ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ 1947–48 टेस्ट सीरीज़ के दौरान पहना था। खास बात यह है कि यह ऐतिहासिक टोपी करीब 75 साल तक भारतीय क्रिकेटर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी के परिवार के पास सुरक्षित रही।

नीलामी में इस दुर्लभ कैप को एक गुमनाम बोलीदाता ने खरीदा है। जानकारी के अनुसार, अब यह ऐतिहासिक बैगी ग्रीन कैप ऑस्ट्रेलिया के एक म्यूज़ियम में प्रदर्शित की जाएगी, ताकि क्रिकेट प्रेमी इस विरासत को करीब से देख सकें। यह सीरीज़ कई मायनों में खास रही — यह सर डॉन ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट सीरीज़ थी, वहीं आज़ादी के बाद भारत का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा भी था, जिसने दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों को नई पहचान दी।

इस कैप की कहानी इसे और भी खास बनाती है। मैच के बाद सर डॉन ब्रैडमैन ने यह टोपी भारतीय क्रिकेटर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को उपहार में दी थी, जिसे उनके परिवार ने दशकों तक संभाल कर रखा। करीब 75 साल बाद जब यह ऐतिहासिक धरोहर नीलामी में सामने आई, तो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों और कलेक्टर्स की नजर इस पर टिक गई।

डॉन ब्रैडमैन की यह बैगी ग्रीन कैप आज सिर्फ एक टोपी नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास, भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों और खेल की विरासत का जीवंत प्रतीक बन चुकी है।

यह भारतीय टीम का आजादी के बाद पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था

वैसे तो भारतीय टीम साल 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी पर आजादी के बाद साल 1947-48 में भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी।

यह 5 मैंचो की टेस्ट सीरीज थी जिसमें भारतीय टीम को 4-0 से हार मिली थी एक टेस्ट मैच जो कि सिरीज का दूसरा टेस्ट मैच था बारिश की वजह से ड्रा हो गया था।

भारतीय गेंदबाज श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी ने इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था वे इस टेस्ट में कोई विकेट ना ले सके थे। सोहोनी ब्रैडमैन के फैन थे और उनको यह बैगी ग्रीन कैप ब्रैडमैन ने तोहफे के रुप में दी थी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 1947:

टेस्ट सीरीज़ में टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज़

1947–48 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का दबदबा साफ देखने को मिला। भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में इन तीन गेंदबाज़ों ने सबसे ज़्यादा विकेट झटके:

Top Wicket Takers (Tests)

रे लिंडवॉल (Ray Lindwall – ऑस्ट्रेलिया)
विकेट: 18
पारियां: 10
औसत: 16.88

बिल जॉनस्टन (Bill Johnston – ऑस्ट्रेलिया)
विकेट: 16
पारियां: 8
औसत: 11.37

इयान जॉनसन (Ian Johnson – ऑस्ट्रेलिया)
विकेट: 16
पारियां: 7
औसत: 16.31

टेस्ट सीरीज़ के टॉप रन स्कोरर

1947–48 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में इन खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा रन बनाए:

Top Run Scorers

डोनाल्ड ब्रैडमैन (Donald Bradman – ऑस्ट्रेलिया)
रन: 715
पारियां: 6
औसत: 178.75

विजय हज़ारे (Vijay Hazare – भारत)
रन: 429
पारियां: 10
औसत: 47.66

लिंडसे हैसेट (Lindsay Hassett – ऑस्ट्रेलिया)
रन: 332
पारियां: 4
औसत: 110.66

Read This Post: Allu Arjun की Pushpa 2 अब जापान में मचाएगी तहलका, 250 से ज्यादा थिएटर्स में होगी ग्रैंड रिलीज

Post Comment

You May Have Missed