Sachin Tendulkar के नाम है यह अनचाहा रिकार्ड, यदि ऐसा ना हुआ होता तो बात ही कुछ और होती।

Pradeep

Updated on:

Sachin Tendulkar के नाम है यह अनचाहा रिकार्ड, यदि ऐसा ना हुआ होता तो बात ही कुछ और होती।

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar 24 अप्रैल को 51 साल के हो गये है। 24 साल के अपने क्रिकेट करियर में कई नये रिकार्ड बनाये , कई रिकार्ड तोड़े और दुनियाभर में फैन्स का दिल जीता। भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी तो Sachin Tendulkar के खेल को देखकर ही बड़े हुये हैं।

Sachin Tendulkar के नाम है यह अनचाहा रिकार्ड, यदि ऐसा ना हुआ होता तो बात ही कुछ और होती।
Sachin Tendulkar के नाम है यह अनचाहा रिकार्ड, यदि ऐसा ना हुआ होता तो बात ही कुछ और होती।

आज भी सचिन की यादगार पारियों को लोग YouTube पर खोजकर देखते हैं। स्पोर्ट चैनलों पर भी इस महान खिलाड़ी की यादगार पारियों को दिखाया जाता है। एक दिवसीय मैंचों में सबसे अधिक रन, टेस्ट मैंचों में सबसे अधिक रन, सबसे ज्यादा 100 शतक, टेस्ट और एकदिवसीय मैंचो को मिलाकर।

पर एक अनचाहा रिकार्ड सचिन के नाम ऐसा भी है जहां पर कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। यदि सचिन की किस्मत साथ देती तो यह रिकार्ड एक खास रिकार्ड बन जाता।

मेगास्टार चिरंजीवी और हनुमान मूर्ति का क्या है कनेक्शन

क्या है Sachin Tendulkar का अनचाहा रिकार्ड

Sachin Tendulkar का यह अनचाहा रिकार्ड ODI और Test में शीर्ष पर हैं। और कोई भी वर्तमान बल्लेबाज इस लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं दिखता है। सचिन ने 463 एकदिवसीय मैंचों की 452 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें 18426 रन बनाये हैं जिसमें 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं। 200 नाबाद रन उनका ODI में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सचिन ने यह रन 44.83 के औसत से बनाये हैं। सचिन तेन्दुलकर ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जिन्ना क्रिकेट मैदान सियालकोट में साल 1989 में खेला था। अपना आखिरी ODI भी पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश साल 2012 में खेला था।

वहीं 200 टेस्ट मैंचों की 329 पारियों में 53.78 के बल्लेबाजी के औसत से 15921 रन बनाये हैं। जिसमें 51 शतक और 68 अर्द्ध शतक शामिल हैं। 248 नाबाद रन उनका टेस्ट मैंच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सचिन ने पहला टेस्ट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ काराची में साल 1989 में खेला था। और अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुम्बई में साल 2013 में खेला था।

पर एक रिकार्ड ऐसा भी है जिसे बदला जा सकता था पर नर्वस हो जाने की वजह से सचिन के लिये यह एक अनचाहा रिकार्ड बन गया। और यह रिकार्ड Test और ODI में दोनों में ही सचिन तेन्दुलकर के नाम ही है। सचिन सबसे ज्यादा बार 90 के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। चलिये देखते हैं नर्वस 90 पर आउट होने वाले top 10 बल्लेबाजों की लिस्ट……

एक दिवसीय मैंचों नर्वस 90 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

PlayersMatchInningsout in 90s
1- Sachin Tendulkar (IND)46345218
2- Kane Williamson (NZ)1651579
3- G Flower (ZIM)2212149
4- N Astle (NZ)2232179
5- Arvinda De Silva (SL)3082969
6- J Kallis (SA)3283148
7- Shikhar Dhawan (IND)1671647
8- Virat Kohli (IND)2922807
9- Mohammad Azharuddin (IND)3343087
10- MD Crowe (NZ)1431406
एक दिवसीय मैंचों नर्वस 90 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

टेस्ट मैंचों में नर्वस 90 पर आउट होने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

PlayerMatchInningsOut in 90s
1- Sachin Tandulkar (IND)20032910
2- Michael Slater (AUS)741319
3- Rahul Dravid (IND)1642869
4- A B De Villiers (SA)1141918
5- Steve Waugh (AUS)1682608
6- Matthew Hayden (AUS)1031847
7- Alastair Cook (ENG)1612917
8- A Kallicharran (WI)661097
9- Rohan Kanhai (WI)791376
10- Brian Lara (WI)1312326
टेस्ट मैंचों में नर्वस 90 पर आउट होने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

यदि सचिन नर्वस 90 पर आउट ना हुये होते, तो उनका रिकार्ड बहुत शानदार लगता, पर कई बार गलत अंपायरिंग भी उनके आउट होने की वजह बनी, तो कभी नर्वस होना भी इस अनचाहे रिकार्ड का कारण बना। आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट करके जरुर बताइये।

Leave a comment