Cricket

IPL में Runs के मामले में कौन है King ? देखिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाजों की लिस्ट…..

IPL दुनिया भर में फुटबॉल लीग के बाद सबसे मंहगी लीग है। कहा जाता है कि IPLमें बल्लेबाजों के लिये RUNS बनाने का सबसे अच्छा मौका देता है। दुनियाभर के बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करना और भारत के युवा गेंदबाजों की करिशमाई गेंदों पर चौक्के छक्के लगाना बल्लेबाज को एक अलग ही आत्मविश्वास से भर देता है।

गेंदबाजों के लिये भी IPL में हुनर दिखाने के मौके मिलते हैं पर बल्लेबाजों की तुलना में कम ही कहे जायेगें। साल 2008 से शुरु हुआ IPL अब 16 साल पूरा कर चुका है। ऐसे में कई रिकार्ड बने। किसी ने गेंदबाजी में, तो किसी ने विकेटकीपिंग में, तो किसी ने बल्लेबाजी में रिकार्ड बनाया।

IPL में Runs के मामले में कौन है king, जिसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इन 16 सालों में वह बल्लेबाज कौन है जो IPL के हर सीजन में रनों का पहाड़ खड़ा करता रहता है।

क्रिकेट के भगवान के नाम है यह अनचाहा रिकार्ड

IPL में Runs के मामले में कौन है King ?

ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है। आपको अंदेशा हो गया होगा कि किस बल्लेबाज की बात की जा रही है। यही एख बल्लेबाज है जो क्रिकेट के हर फार्मेट में सबसे बेहतरीन प्रर्दशन करता है। क्रिकेट के भगवान के रनों के रिकार्ड के कुछ हद तक करीब यदि कोई बल्लेबाज है , तो वह यही है।

विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं। विराट के नाम IPL में 7693 रन हैं। और अभी वह IPL खेल ही रहे हैं। विराट कोहली ने यह रन 38.08 के औसत से बनायें हैं। 8 शतक और 53 अर्द्धशतक इस बल्लेबाज के बल्ले से निकले हैं और 10 मौके ऐसे भी आये हैं जब कोहली को 0 के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा है।

देखिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाजों की लिस्ट…..

IPL बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना हुनर दिखाने का भरपूर मौका देता है। कभी कभी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से पूरे मैच का पासा पलट देता है तो कभी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से मैच को एक तरफा वा देता है। इन 10 शीर्ष बल्लेबाजों की लिस्ट में कुछ बल्लेबाज IPL से सन्यास ले चुके हैं, तो कुछ बल्लेबाजों का करियर अभी जारी है।

PlayerMatInnsNORunsHSAvgSR1005004s6s
1- Virat Kohli246238367693113*38.08130.8185310683251
2- Shikhar Dhawan222221296769106*35.25127.1425111768152
3- David Warner18318322656412640.77139.8046211663236
4- Rohit Sharma251246296514109*30.01131.2724217585275
5- Suresh Raina205200305528100*32.51136.731398506203
6- MS Dhoni25822493517384*39.48137.060245357247
7- Ab De Villiers184170405162133*39.70151.6834010413251
8- Christ Gayle142141164965175*39.72148.966318404357
9- Robin Uthappa2051971749528827.51130.350278481182
10- Dinesh Kartik25122949477897*26.54135.0802217460158
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाज

अभी IPL 2024 का सीजन चल रहा है और इसमें खेल रहे बल्लेबाजों के आंकड़ों में बदलाव भी होगा, पर एक बल्लेबाज Top पर ही कायम रहेगा, औऱ वो बल्लेबाज विराट कोहली है जिसे नम्बर एक के पायेदान से कोई दूसरा बल्लेबाज निकट भविष्य में तो उतार नहीं सकता।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट में जरुर बाताइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *