पहला गाना ही KK (krishna kumar kunnath) के लिये आखिरी गाना बना।

Pradeep

Updated on:

krishna kumar kunnath, यह नाम ज्यादातर लोगों के लिये खास नहीं होगा, पर KK कहा जाये, तो लोगों को वो प्यारी सी आवाज का गायक जरुर याद आयेगा। हिन्दी सिनेमा में KK के नाम से मशहूर गायक ने 31 मई को कोलकाता के विवेकानंद कालेज में हुये कन्सर्ट में अपनी आखिरी गायकी से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दुनिया से विदा ले ली।

दरअसल krishna kumar kunnath (KK) दो का कार्यक्रम था । उन्होने 30 मई को भी अपनी गायकी से कालेज की शाम को यादगार बना दिया था। और 31 मई को उनके कार्यक्रम का आखिरी दिन था। सब कुछ अच्छा चल रहा था और KK अपने हर कार्यक्रम की तरह यहां भी अपनी पहली एल्बम का गाना “पल” गा रहे थे।

इस गाने की कुछ ही लाइन उन्होने गाई तभी उनको अचानक कुछ अस्वस्थ महसूस होने लगा और वो अपनी टीम के लोगों के पास आकर बोले कि उनको कुछ समस्या हो रही है। उनकी टीम उनको वहां से होटल ले गई।

होटल पहुंचने के बाद वे वहीं अचेत हो कर गिर पड़े और उनको नजदीकी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मतलब यह कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही KK इस दुनिया से विदा ले चुके थे।

Leave a comment