बहुत समय बाद Tri-Series की शुरुआत होने वाली है। Champions Trophy से पहले Pakistan होस्ट करेगी Tri-Series और इस सीरीज के सारे मैच मुल्तान में खेले जायेगे।
Champions Trophy की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और फाइनल मैच 10 मार्च को खेला जायेगा। 20 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 15 मैंच खेले जायेगे। इन मैंचों का आयोजन लाहौर, करांची और रावलपिंडी में कराया जायेगा।
एक नजर Champions Trophy के शेड्यूल पर
Wednesday, February 19 Match 1 NZ v PAK
Thursday, February 20 Match 2 BAN v IND
Friday, February 21 Match 3 AFG v SA
Saturday, February Match 4 AUS v ENG
Sunday, February 23 Match 5 NZ v IND
Monday, February 24 Match 6 PAK v BAN
Tuesday, February 25 Match 7 AFG v ENG
Wednesday, February 26 Match 8 AUS v SA
Thursday, February 27 Match 9 BAN v NZ
Friday, February 28 Match 10 AFG v AUS
Saturday, March 1 Match 11 PAK v IND
Sunday, March 2 Match 12 SA v ENG
Wednesday, March 5 Semi-final 1 — A1 v B2
Thursday, March 6 Semi-final 2 — B1 v A2
Sunday, March 9, 2025 Final
Monday, March 10, 2025 Reserve Day
भारत के सारे मैंचों को लाहौर में ही कराया जाना है। और अभी तक BCCI की तरफ से पाकिस्तान आने या ना आने पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। पर मीडिया में खबरे हैं कि भारत के मैंच दुबई या श्रीलंका में कराये जायेगें। इधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के भूतपूर्व खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है कि भारत ICC के इस इंवेंट के लिये पाकिस्तान जरुर आयेगा।
Champions Trophy होस्ट कर रहा पाकिस्तान इस समय आत्मविश्वास से भरा हुआ है क्योंकि ICC की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आयोजन कराने के लिये 65 मिलीयन डॉलर का बजट दे दिया गया है। और बजट देने का मतलब यह भी होता है कि आयोजन के टाइम टेबल और बेन्यू में कोई बदलाब नहीं होगा।
इधर Champions Trophy से पहले पाकिस्तान Tri-Series का आयोजन भी करेगा। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिये ग्रीन सिग्लन भी दे दिया है। और इस त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
Pakistan होस्ट करेगी Tri-Series
कई साल के बाद किसी Tri-Series का आयोजन होने वाला है। लीग क्रिकेट के आने से इस तरह की सीरीज क्रिकेट से गायब ही हो गई थी। क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिये इस तरह की सीरीज का होना बहुत जरुरी है।
Champions Trophy से पहले पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करेगा। 8 से 14 फरवरी के बीच खेली जाने वाली इस Tri-Series में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेगी। इस सीरीज के सारे मैंच मुल्तान में खेले जायेगे।
एक नजर इस त्रिकोणीय सीरीज के शेड्यूल पर-
Schedule of the tri-series
February 8 – Pakistan v New Zealand
February 10 — New Zealand v South Africa
February 12 – Pakistan v South Africa
February 14 – Final
Read These Stories-
Most wickets in Tests: इन गेंदबाजों ने विकेट लिये नहीं, खाये हैं
India’s First Talkies “आलम आरा’ के बारे में कितना जानते हो?
KALKI 2898 AD बनी भारतीय सिनेमा की सबसे लागत वाली फिल्म । देखिये शीर्ष 10 मंहगी फिल्मों की लिस्ट