IPL 2024 को लेकर क्या बोले ऋषभ पंत ?

दिसम्बर 2022 में जानलेवा कार एक्सीडेंट में क्रिकेट से लगभग 14 महीने दूर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज IPL 2024 में वापसी के लिये तैयार हैं। BCCI ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि ऋषभ पंत IPL के इस सीजन में खेलते हुये दिखेगे। ऋषभ पंत का क्रिकेट में वापसी करना कई क्रिकेट प्रेमियों के लिये बहुप्रतीक्षित घटनाओं में से एक होने वाली है। पिछला एक साल उन्होने रिकवर होने और अपनी फिटनेस को प्रूव करने में लगाया है।बीते एक साल में भारत ने कई ODI Series और ODI WC खेली जिनमें ऋषभ की कमी भी खली।

IPL 2024 को लेकर क्या बोले ऋषभ पंत ?

IPL 2024 को लेकर क्या बोले ऋषभ पंत ?

क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का समय अच्छा चल रहा हो और अचानक कोई घटना घट जाये, तो उस खिलाड़ी को फार्म हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आत्मविश्वास को उस लेबल पर ले जाना इतना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही ऋषभ पंत भी फेस कर रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि IPL 2024 में वापसी करना बेहद ही उत्साह वाली बात है लेकिन एक घबराहट वाली फीलिंग भी है। यह दोनों बाते एक साथ चल रही हैं। मैदान पर जाकर ही खुद साबित करने के बाद ही इन पर काबू पाया जा सकेगा। मुढे पूरू उम्मीद है कि मैं सकारात्मक क्रिकेट का प्रदर्शन कर पाऊंगा।

हाल ही में BCCI ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिये फिट घोषित कर दिया जिससे इस बाये हाथ के बल्लेबाज का क्रिकेट करियर पर लगा प्शन चिन्ह हट गया। IPL शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं जिससे बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में वापसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आया।

IPL में ऋषभ पंत के ऑकड़े

IPL में ऋषभ पंत ने 2016 में डेब्यू किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक 98 IPL मैच खेल चुका है और अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीता है। चलिये नजर डालते हैं ऋषभ पंत के IPL करियर पर……

Rishabh Pant Batting & Fielding Career

YEARMATCHESNOT OUTRUNSH.S.AVG.S.R.100504s6sCTST
20161021986924.75130.260119630
20171403669726.14165.6102282483
2018141684128*52.61173.6015683742
201916348878*37.53162.66033727186
20201433435631.18113.9501319130
202116441958*34.91128.52034210103
20221423404430.91151.7900351684
CAREER98152838128*34.61147.971152601296418
ऋषभ पंत के IPL में आंकड़े

READ THIS : T20 में भारत के सामने 100 से भी कम रन वनाने वाली टीमें

By Pradeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *