Champions Trophy से पहले Pakistan होस्ट करेगी Tri-Series

Pradeep

pakistan will host tri series

बहुत समय बाद Tri-Series की शुरुआत होने वाली है। Champions Trophy से पहले Pakistan होस्ट करेगी Tri-Series और इस सीरीज के सारे मैच मुल्तान में खेले जायेगे।

Champions Trophy की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और फाइनल मैच 10 मार्च को खेला जायेगा। 20 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 15 मैंच खेले जायेगे। इन मैंचों का आयोजन लाहौर, करांची और रावलपिंडी में कराया जायेगा।

भारत के सारे मैंचों को लाहौर में ही कराया जाना है। और अभी तक BCCI की तरफ से पाकिस्तान आने या ना आने पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। पर मीडिया में खबरे हैं कि भारत के मैंच दुबई या श्रीलंका में कराये जायेगें। इधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के भूतपूर्व खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है कि भारत ICC के इस इंवेंट के लिये पाकिस्तान जरुर आयेगा।

Champions Trophy होस्ट कर रहा पाकिस्तान इस समय आत्मविश्वास से भरा हुआ है क्योंकि ICC की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आयोजन कराने के लिये 65 मिलीयन डॉलर का बजट दे दिया गया है। और बजट देने का मतलब यह भी होता है कि आयोजन के टाइम टेबल और बेन्यू में कोई बदलाब नहीं होगा।

इधर Champions Trophy से पहले पाकिस्तान Tri-Series का आयोजन भी करेगा। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिये ग्रीन सिग्लन भी दे दिया है। और इस त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

Pakistan होस्ट करेगी Tri-Series

कई साल के बाद किसी Tri-Series का आयोजन होने वाला है। लीग क्रिकेट के आने से इस तरह की सीरीज क्रिकेट से गायब ही हो गई थी। क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिये इस तरह की सीरीज का होना बहुत जरुरी है।

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करेगा। 8 से 14 फरवरी के बीच खेली जाने वाली इस Tri-Series में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेगी। इस सीरीज के सारे मैंच मुल्तान में खेले जायेगे।

एक नजर इस त्रिकोणीय सीरीज के शेड्यूल पर-

Schedule of the tri-series

February 8 – Pakistan v New Zealand

February 10 — New Zealand v South Africa

February 12 – Pakistan v South Africa

February 14 – Final

Most wickets in Tests: इन गेंदबाजों ने विकेट लिये नहीं, खाये हैं

India’s First Talkies “आलम आरा’ के बारे में कितना जानते हो?

KALKI 2898 AD बनी भारतीय सिनेमा की सबसे लागत वाली फिल्म । देखिये शीर्ष 10 मंहगी फिल्मों की लिस्ट

Leave a comment