फिल्म हेरा फेरी हिन्दी सिनेमा की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है। परेश रावल, सुनील सेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म Hera Pheri 3 पर काम शुरु हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। बाबू राव, श्याम और राजू के कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आये थे। मीडिया में खबरे थी कि Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार ने काम करने से मना कर दिया है और फिल्म में राजू का किरदार अब कार्तिक आर्यन निभायेगे।
पर अब खबरे आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म से बाहर हो गये हैं और अक्षय कुमार की वापसी हुई है। इसका मतलब कि वही पुरानी जोड़ी एक बार फिर फिल्म में दिखाई देने वाली है। सूत्रों की माने तो इस तिकड़ी में अब कोई बदलाब नहीं होगा।
Also Read: https://postliveindia.com/18-साल-की-रिसर्च-को-अक्षय-कुम/
Hera Pheri 3 से क्यों हुये कार्तिक आर्यन बाहर
भूल भुलैया 2 के सुपरहिट होने से कार्तिक आर्यन निर्देशकों के पसंदीदा एक्टर बन गये थे। उधर अक्षय कुमार को फिल्म Hera Pheri 3 की कहानी पसंद नहीं आ रही थी और उन्होने फिल्म करने से मना कर दिया। इसका फायदा कार्तिक आर्यन को हुआ और उनको फिल्म हेरा फेरी 3 में राजू का किरदार मिल गया। पर फिल्म “शहजादा” के फ्लॉप होते ही उनकों फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पर यह पूरा सच नहीं है। दरअसल कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में काम करने के लिये हां कहा था पर फिल्म को साइन नहीं किया था। और इधर अक्षय कुमार के भी सितारे गर्दिश में चल रहे थे। उन्होने इस मौके को झट से लपक लिया और अपने राजू के किरदार को फिर से हांसिल कर लिया।
फिल्म में अक्षय के काम ना करने से सुनील सेट्टी को बुरा लगा था
साल 2000 में हेरा फेरी फिल्म का पहला पार्ट आया था जिसने दर्शकों को बहुत हंसाया था। यह एक सफल फिल्म थी। प्रियदर्शन का शानदार निर्देशन और निरज वोहरा के लेखन ने इस फिल्म को हिन्दी सिनेमा की कल्ट फिल्म में शुमार कर दिया। फिर साल 2006 में हेरा फेरी का दूसरा पार्ट “फिर हेरा फेरी” आया। इस फिल्म ने भी लोगों को खूब हंसाया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस बार नीरज वोहरा ने फिल्म का लेखन और निर्देशन खुद किया।
जब अक्षय कुमार को Hera Pheri 3 की कहानी पसंद नहीं आयी और फिल्म करने से मना कर दिया और जब यह बात सुनील सेट्टी को पता चली तो उन्होने कहा कि बिना अक्षय कुमार के हेरा फेरी बन ही नहीं सकती।
अब खबर यह है कि अक्षय कुमार की सारी शिकायतों को एक मीटिंग में सुलझा दिया गया है। इस मीटिंग में परेश रावल, सुनील सेट्टी, फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक, लेखक शामिल थे। यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।