Cricket

IPL 2022 में निलामी से पहले मालामाल हुये ये खिलाड़ी ।

IPL में निलामी से पहले सभी टीमों ने अपने ड्राफ्ट और रिटेन किये गये खिलाड़ियों के नामों को शामिल कर लिया है। इससे पहले 30 नबम्बर को IPL की पहले की टीमों ने अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। अब इसमें शामिल 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ ने भी अपने ड्राफ्ट में शामिल 3-3 खिलाड़ियों का नाम दे दिया है।

लखनऊ की टीम ने K L Rahul, Marcus Stoinis और Ravi Bisnoi को शामिल किया है वही दूसरी नई टीम अहमदाबाद ने Rashid Khan, Hardik Pandya और Shubhman Gill को ड्राफ्ट में शामिल किया है।

IPL की इन नई टीमों ने अपने इन खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है। लखनऊ ने K L Rahul को 17 करोड़, Marcus Stoinis को 9 करोड़ 20 लाख और Ravi Bisnoi को 4 करोड़ रुपये में शामिल किया है। वहीं अहमदाबाद ने Rahid Khan को 15 करोड़, Hardik Pandya को 15 करोड़ और Shubhman Gill को 8 करोड़ रुपये में शामिल किया है।

IPL 2022 में कुछ खिलाड़ी पहले के मुकाबले अब लगभग दुगनी सैलरी पर रिटेन किये गये हैं। चैन्नई (CSK) की तरफ से खेल रहे रविन्द्र जडेजा पिछले सीजन में 7 करोड़ रुपये की सैलरी पर थे जिनको अब CSK 16 करोड़ रुपये की सैलरी देगी। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, ऋतुराज गायकवाड 6 करोड़, वेकटेश अय्यर 8 करोड़, यशस्वी जयसवाल 4 करोड़, अब्दुल समद 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये IPL 2022 में मिलेगे।

IPL 2022 की टीमों के रिटेन और ड्राफ्ट खिलाड़ियों की लिस्ट

Chennai Supper Kings

  • ऋतुराज गायकवाड 6 करोड़ रुपये, मोइन अली 8 करोड़ रुपये, महेन्द्र सिंह धोनी 12 करोड़ और रविन्द्र जडेजा 16 करोड़ रुपये।

Mumbai Indians

  • कीरोन पोलार्ड 6 करोड़, सूर्य कुमार यादव 8 करोड़, बुमराह 12 करोड़ और रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये।

Punjab Kings

  • अर्शदीप सिंह 4 करोड़ और मयंक अग्रवाल 12 करोड़ रुपये।

Delhi Capitals

  • एनरिक नोर्किया 6 करोड़ 50 लाख, पृथ्वी शॉ 7 करोड़ 50 लाख, अक्षर पटेल 9 करोड़ और ऋषभ पंत 16 करोड़ रुपये।

Rajisthan Royals

  • यशस्वी जयसवाल 4 करोड़, जॉश बटलर 10 करोड़ और संजू सैमसन 14 करोड़।

Kolkata Knight Riders

  • सुनील नरायण 6 करोड़, वेंकटेश अय्यर 8करोड़, वरुण चक्रवर्ती 8 करोड़ और आंद्रे रसेल 12 करोड़।

Sunrises Hyderabad

  • उमरान मलिक 4 करोड़, अब्दुल समद 4 करोड़ और केन विलियमसन 14 करोड़।

Royal Challengers Bangalore

  • मोहम्मद सिराज 7 करोड़, ग्लैन मैक्सवैल 11 करोड़ और विराट कोहली 15 करोड़।

Ahmedabad

  • शुभमन गिल 8 करोड़, राशिद खान 15 करोड़ और हार्दिक पांडया 15 करोड़।

Lucknow

  • रवि विश्नोई 4 करोड़, मार्कस स्टायनिस 9 करोड़ 20 लाख और के एल राहुल 17 करोड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *