Cricket

विराट कोहली के इस फैन का सपना हुआ पूरा।

चेज मास्टर, रन मशीन और ना जाने कितने ही नाम से पहचान बनाने वाले भरतीय बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के किंग बन चुके है। आज के दौर में कोई भी बल्लेबाज उनके पास तक नहीं है। वही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिचन तेन्दुलकर से वह शतक के मामले में 3 शतक ही दूर हैं। सचिन के नाम एक दिवसीय मैंचों में 49 शतक हैं, तो कोहली के नाम 46 शतक हो गये हैं। आने वाले समय में कोहली इस कीर्तीमान को भी अपने नाम कर लेगें।

कोहली का 46 वां शतक और भारत की सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैंचों की सीरीज का आखिरी एक दिवसीय मैंच तिरुवंतपुरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम का स्कोर 95 रन था तब रोहित एक आसान सा कैच अविष्का फर्नाडो को दे बैठे। रोहित ने 49 गेंदों का सामना करते हुये 42 रन बनाये। फिर बल्लेबाजी के लिये आये विराट कोहली।

शुभमन गिल और कोहली ने 131 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 226 पर पहुंचाया और शुभमन गिल बोल्ड आउट हो गये। गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाये। कोहली का साथ देने के लिये आये श्रेयस अय्यर ने रन को तेजी से बनाना जारी रखा। दबसरे छोर पर कोहली अपनी तेज पारी खेल हे थे। श्रेयस के आुट होने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव कोई कमाल नहीं कर सके पर दूसरे छोर पर मौजूद कोहली का बल्ला रन बनाने के लिये लंकाई गेंद को खाये जा रहा था। और पहली पारी के खत्म होने पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बना लिये थे। विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन की पारी खेली। जिसमें 13 चौके, 8 छक्के शामिल थे। कोहली ने यह रन 150.10 के स्ट्राइक रेट से बनाये थे।

दूसरी पारी में लक्ष्य को हांसिल करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आयी और 22 ओवर में 73 रन पर आल आउट हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिये और एक रन आउट किया, मोहम्मद शामी ने 2 विकेट लिये और कुलदीम यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।

इस तरह भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया। यह क्रिकेट इतिहास में एक दिवसीय मैंचों में सबसे बड़े अंतर से मिली जीत है।

ऐसे हुआ विराट कोहली के फैन का सपना पूरा

इस मैच की दूसरी पारी के दौरान जब श्रीलंका रनों का पीछा कर था , तो एक लड़का सुरक्षा चक्र को तोड़ता हुआ मैदान की तरफ भागने लगा और कोहली के आ गया। दूसरी तरफ से सुरक्षा कर्मी भी दोड़ते हुये आये। लड़के ने कोहली से कहा कि वह उसका फैन है और उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है। कोहली ने लड़के की बात मान ली। पास खड़े सूर्य कुमार यादव ने लड़के के मोबाइल से उसका कोहली से साथ फोटो खीच लिया।

विराट कोहली की तरफ भागता हुआ फैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *