Cricket

विश्व के Top 11 तेज गेंदबाजों में कौन है सबसे तेज?

‘विश्व के Top 11 तेज गेंदबाजों में कौन है सबसे तेज’ इस सवाल के जबाव में अब कई खिलाड़ी अपना नाम लिखवा चुके हैं। क्रिकेट में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से विपक्षी टीम का हाल बेहाल कर डालते हैं, कोई खिलाड़ी गेंदबाजी में तो कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी में तो कोई खिलाड़ी फील्डिंग में।

क्रिकेट में वही टीम सफल होती है जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में आगे रहती है। ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट में 5 बार विश्वकप (50 ओवर) और एक बार T20 अपने नाम कर चुकी है।

क्रिकेट की चैम्पियन टीम बनने के लिये हर टीम अपने हुनरमंद खिलाड़ियों को तराशने में लगी रहती है। तेज गेंदबाजी क्रिकेट का ऐसा पहलू है जिससे विपक्षी बल्लेबाज को शॉट मारने के लिये milliseconds का समय मिलता है यह समय जितना कम हो, विकेट के चान्स उतने ही बढ़ जाते हैं।

बल्लेबाज 140 से 147 तक की तेज गेंदबाजी को खेलने के लिये अलर्ट मोड पर रहते हैं पर यदि गेंद 150 से ऊपर की आने लगे तो बल्लेबाज को सोचने का मौका ही नहीं मिलता।

चलिये देखते हैं Top 11 तेज गंदबाजों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

विश्व के Top 11 तेज गेंदबाजों में कौन है सबसे तेज?

11- उमरान मलिक (Umran Malik)

भारत का यह तेज गेंदबाज अभी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में है। एक दिवसीय मैच में 12 विकेट और T20I में 9 विकेट उमरान के नाम हैं। साल 2023 में श्रीलंका के साथ खेली जा रही

घरेलू सीरीज के दूसरे मैच में 156 kmph की रफ्तार से इन्होने गेंद फेंकी थी।

10- शेन बान्ड (Shane Bond)

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेदबाज शेन बान्ड ने अपने क्रिकेट करियर में 87 टेस्ट विकेट, 147 एक दिवसीय विकेट और 27 T20I विकेट लिये हैं। सन्यास ले चुका यह तेज गेंदबाज विश्व कप 2003 में भारत के खिलाफ अपनी सबसे तेज गेद का फेका था। 156.4 kmph से फेकी गई गेंद उनके करियर की सबसे तेज थी।

9- मोहम्मद सामी (Mohammad Sami)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी का खौफ भी उस समय की कुछ में था क्योंकि यह तेज गेंदबाज कमजोर टीम को अपनी गेंदबाजी से धुंआ बना डालता था। अपने करियर में 85 टेस्ट विकेट और 121 एक दिवसीय विकेट अपने नाम किये हुये हैं। साल 2003 में जिम्बाम्बे के साथ एक दिवसीय सीरीज में इस गेंदबाज ने 156.4 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

8- मिचैल जॉनसन(Mitchell Johnson)

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने हर टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है। इस गेंदबाद की उछाल लेती हुई तेज गेंदें बल्लेबाज को परेशान करती रहती थी। अपने क्रिकेट करियर में 313 टेस्ट विकेट और 239 एक दिवसीय विकेट अपने नाम किये हुये हैं। साल 2013 की टेस्ट सीरीज ऐशेज में इंग्लैड के खिलाफ 156.8 kmph की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।

7- फिदैल एडवर्ड (Fidel Edwards)

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर मे 165 टेस्ट विकेट और 60 एक दिवसीय विकेट अपने नाम किये हैं। साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन्होने 157.7 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

6- एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts)

1970 और 80 के दौर में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज एंडी राबर्ट्स का खौफ बल्लेबाजों के लिये दिन में तारे दिखाने वाला था। उस दौर में इस तेज गेंदबाज की गेंद से बचाने वाले पैड और हैलमेट भी झन्नाटा खाने लगते थे। अपने करियर में 202 टेस्ट विकेट और 87 एक दिवसीय विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साल 1975 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159.5kmph से सबसे तेज गेंद फेंकी थी।

5- मिचैल स्टार्क (Mitchell Starc)

ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज अभी एक्टिव है और नये रिकार्ड को बनाने के इंतजार में हैं। अभी तक यह गेंदबाज 304 टेस्ट विकेट, 211 एक दिवसीय विकेट और 73 T20I विकेट ले चुका है। साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 160.4kmph की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली थी।

4- जैफरी थॉमसन (Jeffrey Thomson)

साल 1975 था और पर्थ का मैदान था। वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज एंडी राबर्ट्स 159.5 kmph की तेंज गेंद जाल चुके थे। अब बारी थी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैफरी थॉमसन की। उन्होने 160.6kmph की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली। जैफरी ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट विकेट और 55 एक दिवसीय विकेट अपने नाम किये।

3-शॉन टैट (Shaun Tait)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने अपने क्रिकेट करियर में 5 टेस्ट विकेट, 62 एक दिवसीय विकेट और 28 T20I विकेट ले चुके हैं। साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच में इन्होने 161.1kmph से सबसे तेज गेंद डाली थी।

2- ब्रैट ली (Brett Lee)

ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व चैम्पियन का खिताब सबसे ज्यादा अपने नाम कराने के लिये उसके तेज गेंदबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने अपने करियर में 310 टेस्ट विकेट, 380 एक दिवसीय विकेट और 28 T20I विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साल 2005 में ब्रैट ली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1kmph की सबसे तेज गेंद फेकी थी।

1- शोएब अख्तर( Shoaib Akhtar)

Top list में नम्बर एक पर हैं रफ्तार के सौदागर शोएब अख्तर। पाकिस्तान का यह पूर्व तेज गेंदबाज अपने करियर में 178 टेस्ट विकेट, 247 एक दिवसीय विकेट और 19 T20I विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph से सबसे तेज गेंद फेंकी थी।

One thought on “विश्व के Top 11 तेज गेंदबाजों में कौन है सबसे तेज?

  • Taimur

    SHOAIB AKHTAR IS ALL TIME NO 1 FAST BOWLER

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *