T20 WorldCup 2022 में BANvsZIM के मैच में वह पल भी आया जिसे अभी तक किसी मैच में नहीं देखा गया था। मैच खत्म होने के बाद फिर से एक गेंद के लिये शुरु किया गया था। दरअसल आखिरी गेंद पर जिम्बाम्बे को 5 रन की जरुरत थी। मोसादिक हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे और सामना कर रहे थे मुर्जबानी। मुर्जबानी बड़ा शॉट खलने के आगे बढ़े और स्टम्प हो गये। मैच बांग्लादेश 4 रन से जीत चुका था। लेकिन थर्ड अंपायर ने इस गेंद को no ball करार दे दिया।

यह no ball इसलिये दी गई थी क्योंकि विकेट कीपर ने गेंद को विकेट के आगे से पकड़ कर स्टम्प किया था। इसी वजह से गेंद को दुबारा डालना पड़ा। अब 3 रन की दरकार थी। जिम्बाम्बे को एक बार उम्मीद फिर जगी जीत की। पर यह बाल फिर से मिस हो गई। और बांग्लादेश ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।

बाग्लादेश की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा दिया। सौम्या सरकार 0 के स्कोर पर आउट हो गये। मुजर्बानी ने उनका विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लिटन दास ने भी कोई कमाल नहीं किया और 14 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। यह बल्लेबाज भी मुजर्बानी का शिकार बना। एक छोर पर नाजमुल होसेन डटे रहे और टीम के स्कोर को बढ़ाते रहे। शाकिब ने 23 रन बनाये, आफिफ होसेन ने 29 रन बनाये। एक समय पर बांग्लादेश 130 रन के स्कोर पर मुश्किल से पहुंचचा दिख रहा था लेकिन नाजमुल ने अपनी बल्लेबाजी से स्कोर को 150 रन तक पहुंचाने में काफी मद्द की। नाजमुल 71(55) बनाकर आउट हुये।

BATTINGRB4s6sSR
Najmul Hossain Shanto c Ervine b Sikandar Raza715571129.09
Soumya Sarkar c Chakabva b Muzarabani02000
Litton Das c Chatara b Muzarabani141230166.66
Shakib Al Hasan (c) c Muzarabani b Williams232010115
Afif Hossain lbw b Ngarava291911152.63
Mosaddek Hossain c Chatara b Ngarava7100070
Nurul Hasan run out (Williams/Chakabva)1100100
Yasir Ali not out1100100
Did not bat:
Taskin Ahmed,
Hasan Mahmud,
Mustafizur Rahman
Fall of wickets: 1-10 (Soumya Sarkar, 1.4 ov), 2-32 (Litton Das, 5.3 ov), 3-86 (Shakib Al Hasan, 12.5 ov), 4-122 (Najmul Hossain Shanto, 16.2 ov), 5-147 (Mosaddek Hossain, 19.2 ov), 6-149 (Nurul Hasan, 19.4 ov), 7-150 (Afif Hossain, 19.6 ov)
Bangladesh (20 overs maximum) 150/7

जिम्बाम्बे की बल्लेबाजी

इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी जिम्बाम्बे की बल्लेबाजी ने 5 विकेट 69 रन पर गवां दिये थे और मैच बांग्लादेश के पाले में जा पहुंचा था। क्रीच पर मौजूद सीन विलियम् और रियान बुरल ने मैच को लगभग बांग्लादेश से छीन ही लिया था लेकिन शाकिब के ओवर में एक रन चुराने की जल्दी में सीन विलियन रन आउट हो गये। फिर आया आखिरी ओवर और जरुरत थी 15 रनों की। यहां फिर से मैच किसी भी पाले में जा सकता था, एख समय पर लगा कि जिम्बाम्बे जीत जायेगा पर बांग्लादेश की सूझबूझ की गेंदबाजी और जिम्बाम्बे की हड़बड़ी ने यह मैच बांगलादेश को दे दिया।

BattingRB4s6sSR
Wessly Madhevere c Mustafizur Rahman b Taskin Ahmed4310133.33
Craig Ervine (c) c Nurul Hasan b Taskin Ahmed8710114.28
Milton Shumba c Shakib Al Hasan b Mustafizur Rahman8151053.33
Sean Williams run out (Shakib Al Hasan)644280152.38
Sikandar Raza c Afif Hossain b Mustafizur Rahman03000
Regis Chakabva c Nurul Hasan b Taskin Ahmed15190078.94
Ryan Burl not out272521108
Brad Evans c Afif Hossain b Mosaddek Hossain2200100
Richard Ngarava st Nurul Hasan b Mosaddek Hossain6301200
Blessing Muzarabani not out02000
Did not bat:
Tendai Chatara
Fall of wickets: 1-4 (Wessly Madhevere, 0.3 ov), 2-17 (Craig Ervine, 2.4 ov), 3-35 (Milton Shumba, 5.2 ov), 4-35 (Sikandar Raza, 5.5 ov), 5-69 (Regis Chakabva, 11.2 ov), 6-132 (Sean Williams, 18.4 ov), 7-136 (Brad Evans, 19.2 ov), 8-146 (Richard Ngarava, 19.5 ov)
Zimbabwe (20 overs Maximum) 147/8

By Pradeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *