इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की हुई टीम इंडिया में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देख कर लगने लगा है कि इस बार का विश्वकप जीत लिया जायेगा। बल्लेबाजी भी अच्छी हो रही है और अब दाये हाथ का ऑफ स्पिन गेंदबाद भारतीय टीम में शामिल हो चुका है। Cricket World Cup 2023 भारत में हो रहा है और एक कारण यह भी है कि साल 2011 को दोहराने का समय लौट आया है। भारतीय टीम में ऑलराउरड की भूमिका निभा रहे अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से विश्वकप से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह पर इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की वापसी हुई है।

Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम को बहुत जरुरत थी इस ऑफ स्पिनर की

कई पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वर्तमान क्रिकेट टीम में इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज की वापसी पर सहमती जता चुके थे लेकिन कुछ ही मैंचों में यह खिलाड़ी हिस्सा लेता हुआ दिखता था। जरुरी मैंचों में इस खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे गेंदबाजों को मौका दिया जाता था जिससे मैंच में परिणाम विपक्षी टीम के पक्ष में हो जाता था। दरअसल ऑफ स्पिनर के होने से विपक्षी टीम के रनों पर अंकुश लगता है जिससे विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और मैंच के परिणाम को टीम के पक्ष में करने में मद्द मिलती है।

दरअसल इस दिग्गज का ऑफ स्पिनर नाम रामचन्द्रन अश्विन है जो अक्षर पटेल के चोटिल होने पर टीम का हिस्सा बना है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा ने एशिया कप के दौरान ही संकेत दिया था कि विश्वकप टीम का हिस्सा अश्विन बन सकत हैं।

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अश्विन को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीफ जाफर ने रविचंद्रन अश्विन को World Cup टीम में जगह मिलने पर बेहद चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह बात कही है। उन्होंने एक्स (twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा,

अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने पर बधाई। आपको दोनों ही छोर से काफी ज्यादा विकेट मिले, मैं यही उम्मीद करता हूं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप की टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया है। अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से विश्वकप के कुछ मैचों से बाहर होना पड़ रहा है और उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल को एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से उनके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी कम से कम 20 से 25 दिन का समय लग सकता है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया में कम से कम एक दाएं हाथ का ऑफ स्पिन गेंदबाज रहना चाहिए और शायद इसी वजह से अश्विन को टीम में जगह दी गई है।

रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था और दूसके वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की। एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन की वापसी के संकेत दिए थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने से यह तय हो गया था कि अश्विन को अब वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है।

Read This: कौन है सबसे तेज गेंदबाज

By Pradeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *