घायल शेर की तरह हमला कर रही है पाकिस्तान की टीम।

T20 WorldCup 2022 में जिस टीम ने सबको हैरान किया, वो पाकिस्तान की टीम है। अपने पहले दो मैच हारने पर इस इंवेंट से बाहर हो चुकी इस टीम की किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि वह अब फाइनल में अपने अंतिम शिकार का इंतजार कर रही है। यह टीम घायल शेर की तरह है जो कि शिकारी को शिकार बनाने में लगा हुआ है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर t20wc के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच एडीलेड में दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पाकिस्तान का सामना करेगी। देखने वाली बात यह होगी कि इस पाकिस्तान की टीम का शिकार भारत और इंग्लैड में से कौन करता है या शिकार बनता है।

क्या रहा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैंच में

न्यूजीलैंड के कप्तान kane williamson ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका यह निर्णय शाहीन अफरीदी ने फिन ऐलन को आउट करके गलत साबित कर दिया। कप्तान विलियमसन और कॉनबॉय ने सम्भल कर खेलना शुरु किया लेकिन 38 पर पहुंचते ही न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया। कॉनबॉय को शाहदाब खान ने रन आउट कर दिया। इसके बाद बिलियसन का साथ देने के लिये ग्लैन फिलिप्स आये और 6 रन बनाकर आउट हो गये। नावाज की गेंद को समझ नहीं पाये और नवाज ने ही ुनका आशान का कैच पकड़ लिया। 49 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। अब क्रीच पर डायरल मिचेल आये। दोनो बल्लेबाजों ने 68 रन का साढेदारी करते हुये टीम को 117 पर पहुंचा दिया। रन गति मन मुताबिक ना मिलने से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी परेशान हो रहे थे। इधर पाकिस्तान ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। केन विलियमसन शाहीन अफरीदी की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन बोल्ड हो गये। इस तरह न्यूजीलैंड 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बना सका। यह लक्ष्य बिल्कुल भी पाकिस्तान के लिये मुश्किल नहीं था।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मो. रिजवान ने ढंग से खेला। शुरु के तीन ओवरों तक दोनो ही बल्लेबाजों ने बहुत धैर्य के साथ बल्लेबाजी करी। इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने रन गति को 9 रन/ओवर कर दिया। बाबर आजम ने 43 गेंदो पर 57 रन और मो. रिजवान ने 42 गेंदों पर 53 रन बनाये। दोनों ही बल्लेबाजों का विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिला। मो. हारिस ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाये। सेंटनर ने मों हारिस का विकेट लिया। और इस तरह पाकिस्तान 19.1 औवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन डाले। न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया।

घायल शेर को शिकारी का इंतजार

पाकिस्तान घायल शेर की तरह है और अपने शिकार का इंतजार कर रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतकर शिकारी बनता है। बैसे पाकिस्तान को पहली चोट भारत ने ही दी थी। तो वह भी यही चाह रहा है कि भारत फाइनल में आये और उससे बदला लिया जाये। बड़ा दिलचस्प हो चुका है यह t20 worldcup, । भारत के फैन्स भी यही चाह रहे हैं कि पाकिस्तान को एक बार फिर शिकार किया जाये।

By Pradeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *