Cricket

ICC Men’s T20 World Cup में अभी तक इन 11 बल्लेबाजों ने ही शतक लगाया है .

ICC Men’s T20 World Cup का पहला सीजन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर क्रिकेट के इस नये फार्मेट की ट्राफी अपने नाम की थी।

तब से लेकर 8 सीजन इस विश्व कप के हो चुके हैं। नौवां सीजन वेस्ट इंडीज और अमेरिका में 4 जून से शुरु होगा। यह पहली बार है जब ICC का कोई इवेंट अमेरिका में हो रहा हो। इस बार क्रिकेट का बाजार बढ़ चुका है, 20 टीमें इस ट्राफी के लिये जद्दोजहद करती हुई दिखाई देगी। अमेरिका की भी क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा लेगी।

T20 WC क्रिकेट का तेज फार्मेट है जिसमें हर गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने का प्रयास करता है। अधिकतर क्रिकेट मैदान की बाउन्ड्री को इस फार्मेट के लिये कुछ छोटा कर दिया जाता है जिससे चौक्के, छक्के लगते रहे। सही कहा जाये तो गेंदबाजों की इकोनॉमी को बेकार करने वाला गेम है। बहुत बुरा हाल हो जाता है गेंदबाज का। पर यदि पिच कुछ गेंदबाजों के अनुरुप बना दी जाये, तो बल्लेबाजी कर रही टीम का रोना तय है। पर ऐसे मौके कम ही मिलते हैं गेंदबाजों को।

ICC Men’s T20 World Cup में शतक लगाने वाले 11 बल्लेबाज

आप सब क्रिकेट के फैन्स हैं, आपको पता ही होगा कि T20 फार्मेंट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज अधिकतर तीन नम्बर तक बल्लेबाजी करने वाले ही होते हैं क्योंकि इन्ही बल्लेबाजों को सबसे अधिक गेंद खेलने को मिलती हैं और इसी वजह से अधिकतर शतक इन्ही बल्लेबाजों के बल्ले से निकलते हैं।

जब ICC Men’s T20 World Cup की शुरुआत 2007 में हुई थी तब वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच था। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस्ट गेल ने पहला शतक लगाया। 57 गेंदों पर 117 रन की पारी ने वेस्ट इंडीज को 205 के स्कोर पर पहुंचा दिया। क्रिस्ट गेल ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौक्के और 10 छक्के लगाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205 का था।

फिर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्बस ने 90 रन की नाबाद पारी खेली और यह मैच जीत लिया। इस दौरान उन्होने 55 गेंदो का सामना किया और 14 चौक्के, 2 छक्के लगाये। 163 के स्ट्राइक रेट से यह रन गिब्बस ने बनाये थे।

तब यही लगती था कि इन दोनों बल्लेबाजों स्कोर के रिकार्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिये आसान नहीं रहेगा।

और तब से लेकर अब तक 11 शतक ICC Men’s T20 World Cup में बन चुके हैं। क्रिस्ट गेयल ही इस शतकवीर लिस्ट में ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होने 2 बार यह कारनामा किया है।

BattersRunsBalls4s6sOppositionGroundMatch Date
Christ Gayle(WI)11757710South AfricaJohannesburg11 Sep 2007
Suresh Raina(IND)1016095South AfricaGros Islet02 May 2010
Mahila Jayawardhane (SL)10060104ZimbabweProvidence03 May 2010
B McCullum (NZ)12358117BangladeshPallekele21 Sep 2012
A Hales (ENG)116*64116Sri LankaChattogram27 Mar 2014
Ahmed Shezad (PAK)111*62105BangladeshMirpur30 Mar 2014
Tamim Iqbal (BAN)103*63105OmanDharamshala13 Mar 2016
Christ Gayle (WI)100*48511EnglandWankhede16 Mar 2016
Josh Buttler (ENG)101*6766Sri LankaSharjah01 Nov 2021
Rilee Rosssouw (SA)1095678BangladeshSydney27 Oct 2022
G Phillips (NZ)10464104Sri LankaSydney29 Oct 2022
ICC Men’s T20 World Cup के शतकवीर

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC Men’s T20 World Cup 2024 में कौन सा बल्लेबाज शतक लिस्ट में अपना नाम जोड़ता है। भारतीय टीम में मौजूदा बड़े नाम इस ICC के इस इवेंट में शतक नहीं लगा पाये हैं। क्या इस बार यह कारनाम विराट, रोहित , सूर्य कुमार कर पाएगें या कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल होगा……..

Read This Interesting Entertainment News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *