जब भारत के सामने T20 में 100 से भी कम रन बना सकी विपक्षी टीमें

Pradeep

Updated on:

जब भारत के सामने T20 में 100 से भी कम रन बना सकी विपक्षी टीमें

T20 में 100 से भी कम रन बना सकी विपक्षी टीमें यदि खोजने बैठेगें तो हर टीम ऐसा कारनामा कर ही चुकी होगी। क्योंकि यह क्रिकेट का सबसे तेज फार्मेट है यहां कभी भी कोई भी टीम जीरो से हीरो और हीरो से जीरो बन जाती है।

T20 International में ऐसे कई मौके आते हैं जब एक टीम कम स्कोर ही बना पाती है। भारत के साथ भी ऐसा हो चुका है और दूसरी टीमों के साथ भी ऐसा होता रहता है। पर आज हम बात कर हैं…जब भारत के सामने T20 में 100 से भी कम रन बना सकी विपक्षी टीमों के बारे में।

कभी बल्लेबाज गेंदबाज को छका देता है, तो कभी गेंदबाज बल्लेबाजी के क्रम में ऐसी चोट मारता है कि पूरी टीम रन बनाने के लिये तरस जाती है।

चलिये देखते हैं कौन सी हैं वे टीमें जो T20 में भारतीय टीम के सामने 100 रन भी ना बना सकी……

Read This : कौन हैं T20 में रनों का पहाड़ बनाने वाले बल्लेबाज

100 से भी कम रन बनाने वाली टीमें

इस लिस्ट की शुरुआत साल 2012 से होती है जब पहली बार किसी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने T20 में 100 रन से कम बनाए थे। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की रन गति को धीमा कर दिया था। यह T20 Worldcup का मैच था जो कि श्रीलंका के कोलम्बों क्रिकेट ग्राउड पर इग्लैंड के विरुध खेला गया था। इग्लैंड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और भारत के 4 विकेट गिराकर 170 पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर और पूंछ तोड़ कर 14 ओवर में 80 रनों पर रोक दिया।

अब देखते हैं पूरी लिस्ट …आखिर किन किन टीमों ने भारतीय गेंदबाजी के सामने T20 में 100 से भी कम रन बनाये हैं…….

TEAMSCOREGROUNDMATCH DATE
England80Colombo23 Sep 2012
Australia86Mirpur Cricket Ground30 March 2014
Sri Lanka82Vishakhapatnam14 Feb 2016
Pakistan83Mirpur27 Feb 2016
U.A.E.81/9Mirpur3 March 2016
Zimbabwe99/9Harare20 June 2016
Sri Lanka87Cuttack20 Dec 2017
Ireland70Dublin29 June 2018
West Indies95/9Lauderhill3 Aug 2019
Scotland85Dubai5 Nov 2021
South Africa87Rajkot17 June 2022
New Zealand99/8Lucknow29 Jan 2023
New Zealand66Ahmedabad1 Feb 2023
Bangladesh96/9Hangzhou, China {Asian Games}6 Oct 2023
South Africa95Johannesburg 14 Dec 2023
T20 International: वह मौके जब विपक्षी टीमें भारतीय टीम के सामने 100 से भी कम रन बना सकी

Leave a comment