पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रुला दिया जिम्बाम्बे की गेंदबाजी ने।

Pradeep

Updated on:

क्रिकेट में ऐसे मौके भी आते हैं जब छोटी टीम बड़ी टीम को हरा देती है। इस T20 World Cup 2022 में ऐसा चार बार देखने को मिल चुका है।

नाइमीबिया की टीम ने श्रीलंका को हराया। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज और इंगलैंड को हराया। इस विश्व कप का पहला बड़ा उलट-फेर आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मैच में देखने को मिला। वेस्टइंडीज की हार ने विश्व कप में सुपर 12 से बाहर कर दिया।

और अब जिम्बाम्बे ने पाकिस्तान को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया।

यह जिम्बाम्बे टीम कई बड़ी बड़ी टीमों के हरा चुकी है लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान की टीम इतने बड़े इवेंट में 130 रन के लक्ष्य को पार नहीं कर सकेगी। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान के जल्दी आउट हो जाने से भी इस लक्ष्य को हांसिल किया जा सकता था। पर ना जाने बल्लेबाजों के मन में इस गेदबाजी का सामने करने का इतना खौफ था कि जिससे यह लक्ष्य पहाड़ की तरह लगने लगा।

एक नजर जिम्बाम्बे की बल्लेबाजी पर

Zimbabwe Innings130-8 (20 Ov) Total130 (8 wkts, 20 Overs)

BatterRunsBall Face4s6sStrike Rate
Madhevere b Mohammad Wasim Jr171330130.77
Craig Ervine c Mohammad Wasim Jr b Haris Rauf191920100
Milton Shumba c and b Shadab Khan8101080
Sean Williams b Shadab Khan312830110.71
Raza c Haris Rauf b Mohammad Wasim Jr9161056.25
Chakaba c Babar Azam b Shadab Khan01000
Ryan Burl Not Out10150066.67
Brad Evan b Mohammad Wasim Jr191501126.67
Ngarava not out3200150
Muzarabani Did Not Bat
जिम्बाम्बे बैंटिंग

इस बैंटिंग चार्ट को देखकर यह साफ समझ आता है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को 150 के स्कोर पर पहुंचने से रोक दिया। एक समय पर जरुर लग रहा था कि जिम्बाम्बे 140 तक पहुंच सकती है। पर इस गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज कोई खास स्कोर नहीं बना पाये। 130 रन का लक्ष्य T20 में खास नहीं समझा जाता। लेकिन जिम्बाम्बे ने इस लक्ष्य को शानदार ढंग से डिफेंड किया है।

अब पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।

Pakistan Innings 129-8 (20 Overs)

Extras10 (b 0, lb 5, w 5, nb 0, p 0)Total129 (8 wkts, 20 Ov)

BatterRunsBall Face4s6sStrike Rate
Mohammad Rizwan b Muzarabani14161187.50
Babar Azam c Ryan Burul b Brad Evans491044.44
Shan Masood st Chakabva b Sikandar Raza443830115.79
Iftikhar Ahmed c Chakabva b L.Jongwe5101050
Shadab Khan c Sean Williams b Shikandar Raza171401121.43
Haider Ali lbw Sikandar Raza01000
Mohammad Nawaz c Craig Ervine b Brad Evans221811122.22
Mohammad Wasim Jr Not Out12132092.31
Shaheen Afridi Run Out (Sikandar Raza/ Chakabva)11000
Haris Rauf Did Not Bat
Naseem Shah Did Not Bat
पाकिस्तान बैंटिंग

जिम्बाम्बे की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान के बड़े बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेकर लगभग विश्व कप से बाहर ही कर दिया है। पाकिस्तान की विश्व कप में बने रहने की उम्मीद अब दूसरू टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

Leave a comment