Cricket

रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी में सबसे ज्यादा रन।

9 फरवरी से शुरु हो रही बार्डर-गावस्कर ट्राफी टेस्ट मैच को रोमांचक बना देती है। टेस्ट मैंचों में ऐशेज और बार्डर-गावस्कर ट्राफी दर्शकों के टेस्ट क्रिकेट के अनुभव को उच्च स्तर तक ले जाती है। बार्डर-गावस्कर ट्राफी में कई रिकार्ड बनते और टूटते हैं। टेस्ट क्रिकेट को जिन्दा रखने वाली सीरीज में शामिल है बार्डर-गावस्कर ट्राफी। रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी में सबसे ज्यादा रन किस क्रिकेटर के नाम है, यह इस पोस्ट में हम जानेगे।

रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी में सबसे ज्यादा रन।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है और 9 फरवरी को नागपुर में पहला टेस्ट खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 21 फरवरी को दिल्ली में खेला जायेगा। तीसरा मैच 1 मार्च को धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश) में खेला जायेगा। चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जायेगा।

इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुम्बई में खेला जायेगा। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्नम में खेला जायेगा और तीसरा एकदिवसीय मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा।

क्या है बार्डर-गावस्कर ट्राफी?

दरअसल यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट श्रंखला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बार्डर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर यह टेस्ट श्रंखला का नाम रखा गया है। दोनों ही पूर्व कप्तानों ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं इसी के सम्मान में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत साल 1996 में की थी। तब से लेकर अब तक 15 बार इस सीरीज का आयोजन हो चुका है।

रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी

रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी में सबसे ज्यादा रन।

भारत लगातार पिछले तीन सालों से यह टेस्ट श्रंखला जीत रहा है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम को जीत का दावेदार बताया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने शब्दों से खेलना शुरु कर दिया है जिससे इस टेस्ट श्रंखला का मजा दोगुना हो चुका है। एक कारण और भी है इस सीरीज के रोमांचक होने का और वह यह है कि यदि भारतीय टीम को WTC में प्रवेश करना है तो ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हरानी ही होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो उसे दूसरी टीमों के टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

बार्डर-गावस्कर ट्राफी के “रन” वीर ,रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी

रिकार्ड तो बार्डर-गावस्कर ट्राफी में बनता और टूटता रहता है। यहां हर बल्लेबाज अपने बल्ले को रन बनाने की मशीन के जैसा इस्तेमाल करने की कोशिश में लगा रहता है। पर गेंदबाजों की घातक गेंद से उनको अपना विकेट बचाने की जद्दोजहद भी करनी पड़ती है। और जिस बल्लेबाज ने यह कर लिया वह सीरीज का बादशाह बन जाता है। यह रहा कुछ “रन” वीर खिलाडियों का बार्डर-गावस्कर ट्राफी में बनाये गये रनों का लेखा जोखा।

खिलाड़ीबर्षमैंचइनिंग्सनॉट आउटरनबेस्टऔसतस्ट्राइक रेट10050046
सचिन तेन्डुलकर1996-2013346573262241*56.2459.38916439125
रिकी पोंटिंग1996-201229514255525754.3657.7081242784
वीवीएस लक्ष्मण1998-201229545243428149.6754.3361233380
राहुल द्रविड़1996-201232606214323339.6839.4521332664
माइकल क्लार्क2004-2014224022049329*53.9256.5776222714
चेतेश्वर पुजारा2010- एक्टिव20372189320454.0942.3551032083
मैथ्यू हेडेन2001-200818353188820359.0065.9268221424
स्टीव स्मिथ2013- एक्टिव14284174219272.5855.078511859
वीरेन्द्र सेहवाग2003-201322431173819541.3875.2039323011
विराट कोहली2011- एक्टिव20361168216948.0852.497531905
सौरव गांगुली1996- 200824444140314435.0752.582721626
मुरली विजय2008-201815280132416747.2848.7346215615
डेविड वार्नर2011- एक्टिव18340114818033.7669.5343214110
रिकार्ड: बार्डर-गावस्कर ट्राफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *